khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

जिस्म का सौदा करने वाली महिला गिरफ्तार, दो अभिनेत्रियां से करवाती थी ये गंदा धंदा, पढ़िए पूरी खबर

जिस्म का सौदा करने वाली महिला गिरफ्तार ,दो अभिनेत्रियां से करवाती थी ये गंदा धंदा ,पढ़िए पूरी खबर

#Woman arrested for sex trafficking, used to get two actresses to do this dirty business, read full news

खुशी टाइम्स : मुंबई के ठाणे में जिस्म फरोशी के रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है यह रैकेट ठाणे के एक मॉल से चलाया जा रहा था ठाणे की क्राइम ब्रांच इस कार्रवाई के जरिए जिस्म फारोशी व्यापार के इस रेकेट को चलाने वाली दलाल महिला को गिरफ्तार कर लिया है दलाल महिला के रैकेट के चंगुल से जिन महिलाओं को छुड़ाया गया है उन्दोनो महिलाओं ने वेब सीरीज और सीरियल में काम करने का दावा किया है जिस्म फरोशी के प्रतिबंधक विभाग से जुड़ी टीम ने दलाल महिला को गुरुवार की शाम गिरफ्तार किया उन्दोनो महिलाओं का कहना है की वे हिंदी और मराठी वेबसीरीज और टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं फोन के जरिए दलाल महिला ग्राहकों को मीटिंग प्वाइंट के तौर पर अलग-अलग जगहों पर मिलने बुलाती थी और तय रकम लेकर ग्राहक के साथ लड़की भेज दिया करती थी 

वेब सीरीज ,  टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्रियों के होने का दावा किया

ठाणे पुलिस टीम को जानकारी मिली थी कि ठाणे के घोड़बंदर रोड पर सिने वंडर मॉल के ग्राउंड फ्लोर में जो डोमिनॉज रेस्टोरेंट के पास एक महिला कुछ लड़कियों का सौदा करने के लिए आने वाली है इसकी खबर लगते ही  पुलिस की टीम गुरुवार की शाम उसके ठिकाने पर पहुंची पुलिस टीम के एक सदस्य ने ग्राहक बन कर महिला से संपर्क किया तो दलाल महिला ने कहा की उसके पास वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम करने वाली अभिनेत्रियं है सारी बातें फ़ोन में ही तय हो गई और पुलिस टीम के पास सबूत आ गया तो उसने पुलिस टीम के सदस्यों को इशारा कर टीम के बाकी के सदस्य वहां पहुंच गए और दलाल महिला को धर दबोचा महिला के कब्जे से लड़कियों को छुड़ाया गया उन्दोनो दोनों लड़कियों ने पूछताछ बताया कि वे कुछ वेब सीरीज ,टीवी सीरियल्स में सहयोगी कलाकार के तौर पर काम कर चुकी हैं

#dirtybusiness, #mumbaithane, #indianews, #khushitimes

Post a Comment

Previous Post Next Post