khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

महिला के साथ किया गैंगरेप उसके बाद दिखाई दरिंदगी, विडियो वायरल की दे रहा था धमकी ,पढ़िए पूरी खबर

महिला के साथ किया गैंगरेप उसके बाद दिखाई दरिंदगी, विडियो वायरल की दे रहा था धमकी

#Gang rape with a woman, after that the brutality was seen, the video was threatening to go viral

खुशी टाइम्स  : मुंबई । मुंबई में एक महिला के साथ गैंगरेप के बाद में दरिंदगीकी गयी। आरोपियों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला भी किया है। घटना मुंबई के कुर्ला इलाके की है। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बीते बुधवार की है। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने महिला के साथ गैंगरेप करने के बाद उसके प्राइवेट पार्ट्स को भी सिगरेट से जलाया था। साथ ही महिला के सीने और बांह पर धारदार हथियार से हमला भी किया है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और बाद में महिला को धमकी दी कि अगर वो इस मामले को किसी को बताती है तो वो इस वीडियो को सार्वजनिक कर देंगे।महिला ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में अपने एक पड़ोसी को बताया जिसके बाद पड़ोसी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। अब इस घटना को लेकर कुर्ला पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

#Gangrape, #Rape, #mumbai, #Khushitimes,

Post a Comment

Previous Post Next Post