khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी बस गिरी नदी में , 6 लोगों की मौत, 35 लापता,पढ़िए पूरी खबर

दर्दनाक हादसा: बारातियों से भरी बस गिरी नदी में , 6 लोगों की मौत, 35 लापता

#Traumatic accident: Bus full of wedding processions fell into the river, 6 killed, 35 missing

खुशी टाइम्स :  कोटद्वार| पौड़ी जिले में एक परिवार की शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई। जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी। तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस सीधे नयार नदी में जा गिरी। जानकारी के मुताबिक, बस में 50 से अधिक बाराती सवार थे। रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभी तक 6 शवों को बाहर निकाला है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही है। जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ने की पूरी आशंका है। अभी भी 35 लोग लापता बताए जा रहे हैं।

इस हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 बारातियों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सचिवालय स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और अधिकारियों से घटना से बारे में जानकारी ली

Post a Comment

Previous Post Next Post