khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

काबुल में भयानक विस्फोट हुई 19 लोगों की मौत,पढ़िए पूरी खबर

काबुल में भयानक विस्फोट हुई 19 लोगों की मौत,पढ़िए पूरी खबर

#Terrible explosion in Kabul killed 19 people, read full news

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के शिया पड़ोस में शुक्रवार सुबह विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि धमाका दशती बारची इलाके में एक शिक्षा केंद्र के अंदर हुआ।तालिबान की ओर से गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि धमाका तड़के हुआ था, लेकिन अभी अधिक जानकारी नहीं है।टाकोर ने कहा कि हमारी टीमों को और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए विस्फोट स्थल पर भेज दिया है। हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है।जादरान ने कहा, दुर्भाग्य से, विस्फोट में मानव हताहत हुए हैं। सुरक्षा बल क्षेत्र में पहुंच गए हैं और हम विस्फोट के प्रकार और हताहतों के आंकड़े बाद में साझा करेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post