khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

दिवाली पर पटाखा फोड़ा तो होगी 6 महीने की जेल और 200 रुपये का जुर्माना , पढ़िए पूरी खबर

दिवाली पर पटाखा फोड़ा तो होगी 6 महीने की जेल और 200 रुपये का जुर्माना , पढ़िए पूरी खबर

#On Diwali, bursting crackers will be jailed for 6 months and fined Rs 200, read full news


नई दिल्ली ।
दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने वालों को 6 महीने तक की जेल और 200 रुपये जुर्माना हो सकता है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी है। गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में पटाखों के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री पर विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5000 रुपये तक का जुर्माना और 3 साल की जेल होगी। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसके साथ ही लोगों से अपील भी की है कि इस दीपावली दिए जलाएं, पटाखे नहीं फोड़े। लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार जनजागरण चलाएगी। इसकी शुरुआत कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क से होगी। यहां 51 हजार दीपक जलाए जाएंगे। दिल्ली में दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 408 टीमों का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सहायक पुलिस आयुक्त के तहत 210 टीमों का गठन किया है। जबकि राजस्व विभाग ने 165 और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने 33 टीमें गठित की हैं। गोपाल राय ने कहा कि उल्लंघन के 188 मामलों का पता चला है। 16 अक्टूबर तक 2,917 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में बढ़ने वाले प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 बिंदुओं का विंटर एक्शन प्लान जारी किया था। इसी के तहत कदम उठाए गए हैं। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने केंद्र के साथ बैठक की थी। केंद्र सरकार से हमारा आग्रह है कि जिस तरह के प्रतिबंध दिल्ली में लगाए गए हैं, वैसे ही एनसीआर में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाया जाए। ताकि दिल्ली की हवा में बाहर का प्रदूषण न आए।


2020 से दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध 

दिल्ली में 2020 से दिवाली पर आतिशबाजी पर प्रतिबंध है। इसके अलावा हरियाणा ने पिछले साल अपने 14 जिलों में सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री और इसे उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि पाबंदियों के बावजूद दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में लोगों ने देर रात तक पटाखे फोड़े थे।


Also Read : लकी ड्रॉ से शख्स ने जीता 28 करोड़ का आलीशान घर,पढ़िए पूरी खबर


#Finance, #Loan, #Money, #Interest, #Investment, #Amount, #HDFC, #Bank, #Business, #Sharemarket, #khushitimes, #Abpnews, #Dainikbhaskar, #Newsvisiom, #Top, #Trandingpost, #Tranding, #Electronics, #Website, #Crime, #Rape, #Busaccident, #Accdent, #Deshvidesh, #Lifestyle, #chanakyaniti, #crime, #karwachouth, #twitter, #Bollywood, #filmiduniya,#salmankhan, #crime, #Luckydraw, #Unitedkingdom, #madhyapradesh, #Earthquake, #fruad, #aadhaarcard, #kashmirijournalist, #Menchestercitytransfer, #unitedkingdom, #Delhi, #diwali, #Crakkersnotallowed,

Post a Comment

Previous Post Next Post