khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप

जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा संग ऑफिशियल किया रिलेशनशिप

खुशी टाइम्स : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ वक्त से जहीर इकबाल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में 2 जून को सोनाक्षी का बर्थडे था, जहीर ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को बिलेटेड बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक वीडियो शेयर किया है। पोस्ट पर 'आई लव यू' लिखते हुए जहीर ने सोनाक्षी के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। जहीर इकबाल ने सोनाक्षी सिन्हा के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे सोन्ज... मुझे ना मारने के लिए थैंक्यू। आई लव यू... आने वाले समय में हम ऐसे ही हंसते, खाते और खुशियां बिखेरते रहें।" वहीं जहीर इकबाल की पोस्ट के बाद सोनाक्षी ने उस पर कमेंट किया है। सोनाक्षी ने लिखा, "थैंक्यू... लव यू... अब मैं तुम्हें मारने आ रही हूं।" जहीर के इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक खूब प्यार बरसा रहे हैं।

जहीर एक ज्वैलर्स की फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं और बचपन से ही सलमान खान के अच्छे दोस्त हैं। जहीर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की फिल्म 'द नोटबुक' से किया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों साथ में अपनी अपकमिंग फिल्म 'डबल एक्स एल' में नजर आएंगे। सतराम रमानी के निर्देशन में बनी फिल्म में हुमा कुरैशी भी लीड रोल में नजर आएंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post