khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का बुखार, डेटिंग एप पर मिली प्रेमिका को भेजे 5.7 करोड़ रुपये

बैंक मैनेजर को चढ़ा इश्क का बुखार, डेटिंग एप पर मिली प्रेमिका को भेजे 5.7 करोड़ रुपये

#Bank manager got love fever, sent Rs 5.7 crore to girlfriend found on dating app

ये इश्क नही आसान बस इतना समझ लीजिए एक आग का दरिया है और डूब कर जाना है बड़ा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है दरअसल बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक बैंक मैनेजर को इश्क की ऐसी खुमारी चढ़ी कि वह डेटिंग एप पर मिली प्रेमिका को बिना मिले और बिना जांच-परखे ही 5.7 करोड़ रुपये भेज दिए। वहीं इस मामले में चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी मैनेजर ने जितने भी रुपये उस लड़की को भेजे थे वह किसी अन्य ग्राहक के नाम पर निकाले गए थे। पुलिस ने मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इस धोखाधड़ी का पता तब चला जब आंतरिक ऑडिट करने अधिकारियों ने बैंक के पैसे का हिसाब मिलाया। अधिकारियों के अनुसार मैनेजर ने एक जमाकर्ता के खाते से 5.7 करोड़ रुपये उस अनजान लड़की के अकाउंट में डाल दिया।आरोपी हरिशंकर इंडियन बैंक की हनुमंतनगर शाखा के प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था। जिसे बीते बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इंडियन बैंक के जोनल मैनेजर डीएस मूर्ति द्वारा दायर मामले में उनके दो सहयोगियों, सहायक शाखा प्रबंधक कौशल्या जेरई और क्लर्क मुनीराजू को भी संदिग्ध के रूप में नामित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post