khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

15 दिन के मासूम बच्चे को बेचकर मां ने खरीदा टीवी ,फ्रिज और वाशिंगमशीन ,पढ़िए पूरी खबर

15 दिन के मासूम बच्चे को बेचकर मां ने खरीदा टीवी ,फ्रिज और वाशिंगमशीन

खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश के इंदौर में मां की ममता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने 15 दिन के नवजात बच्चे को बेच दिया। मां ने बच्चे को बेचकर मिले पैसों से फ्रिज, टीवी और वॉशिंग मशीन जैसी चीजें खरीद लीं। आरोपी मां ने अपने पति की सहमति से यह सौदा किया था। मामले में पुलिस ने कुल आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है, इनमें से 6 को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इंदौर में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति को बच्चे को लेकर शक था। महिला ने कहा, 'मेरा पति अबॉर्शन कराना चाहता था, लेकिन समय ज्यादा हो गया था तो हमने दलालों के माध्यम से बच्चे को बेचने का प्लान बनाया और बच्चे को देवास के एक दंपती को बेच दिया।' पुलिस ने बताया कि बच्चे को लीना नाम की एक महिला ने खरीदा था। लीना ने बताया कि हाल ही में उसके दो बच्चों की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने साढ़े पांच लाख में बच्चा खरीद लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post