khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

आशिक ने उतारा प्रेमिका के भाई को मौत के घाट ,आरोपी ने प्रेम प्रसंग के चलते की हत्या

आशिक ने उतारा प्रेमिका के भाई को मौत के घाट
Top,news,MadhyapradeshJabalpurindia,

खुशी टाइम्स : मध्यप्रदेश जबलपुर में हुए 2 दिन पहले हत्या काण्ड में अनिल बर्मन निवासी ढीरहा मझोली थाना अंतर्गत युवक का शव खेत में मिला था। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव को देखने पर एवं जांच करने पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी थी। उस पर पुलिस ने जांच करते हुए बताया कि गांव के ही युवकों ने अनिल बर्मन की हत्या की थी। पुलिस का यह अनुमान था की शायद प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की गयी है

यह हुई थी घटना

पुलिस द्वारा छानबीन पर पता चला की गांव का ही लड़का जिसका नाम लव कुश बर्मन था वह आखरी समय चंडी मेला में अनिल बर्मन के साथ देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने लव कुश को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी| पूछताछ में पुलिस को यह पता चला की लव कुश ने बताया कि वह अनिल की बहन से प्यार करता था। शादी भी करना चाहता था लेकिन अनिल बर्मन(प्रेमिका का भाई) के कारण वह शादी नहीं कर पा रहा था। आरोपी ने बताया कि छेड़छाड़ को लेकर अनिल ने उसको एक बार धमकाया भी था। जिसके बाद चंडी मेला में अनिल उसे समझा ही रहा था की समझाने ही समझाने में उसी समय वहां वाद विवाद बढ़ गया और लवकुश बर्मन और उसके दो साथियों ने मिलकर अनिल बर्मन की हत्या कर दी।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime,

Post a Comment

Previous Post Next Post