khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

जबलपुर में पचमठा मंदिर के पास चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा

जबलपुर में पचमठा मंदिर के पास चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा
जबलपुर में पचमठा मंदिर के पास चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा

कल देर रात पचमठा मंदिर के पास चाकू से गोदकर युवक की हत्या

खुशी टाइम्स |मध्यप्रदेश जबलपुर में कल देर रात पचमठा मंदिर के पास चाकू से गोदकर युवक की हत्या गढ़ा थाना अंतर्गत पचमठा मंदिर के पास उस समय हड़कंप मच गया जबकि क्षेत्र के एक युवक को तीन युवकों ने मिलकर उसी की छत पर उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। गढ़ा थाने की पुलिस ने बताया कि सुमित गुप्ता नामक 30 वर्षीय युवक रात करीब 12:00 बजे खाना खाकर अपने घर की छत पर टहल रहा था। तभी उससे मिलने तीन युवक छत पर पहुंचे जहां उनका विवाद सुमित से हो गया जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने गाली गलौज की आवाज सुनी और दौड़ने की आवाज सुनकर जब लोगों ने छत पर जाकर देखा तो सुमित खून से लथपथ पढ़ा हुआ था। लोगों ने पास में जाकर देखा तो सुमित की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया।

गढ़ा पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह संभावना है

गढ़ा पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह संभावना है। जिन्होंने ने भी सुमित की हत्या की है वह जान पहचान के लोग हो सकते हैं। क्योंकि खाना खाकर सुमित कितने बजे छत पर है यह जानकारी केवल जान पहचान वालों को ही हो सकती है। जिसके आधार पर अभी पुलिस जांच कर रही है। सुमित के मोबाइल की जांच होगी और फिर उसके मोबाईल से जानकारी (Call Details)निकाली जाएंगी जिससे सुराग मिलने की संभावना पुलिस को है।

रिपोर्ट खुशी टाइम्स:

Post a Comment

Previous Post Next Post