khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

जबलपुर में अधारताल एवं हनुमान ताल थाना क्षेत्र के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार

जबलपुर में अधारताल एवं हनुमान ताल थाना क्षेत्र के इनामी आरोपी हुए गिरफ्तार
Top,Tranding,Jabalpur,crime

खुशी टाइम्स|मध्यप्रदेश जबलपुर में अधारताल एवं हनुमान ताल थाना क्षेत्र के इनामी आरोपी को हनुमान ताल थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा हनुमान ताल थाना प्रभारी उमेश गुलानी ने बताया कि शकील और हीरो जो कि रजा चौक निवासी ने 27 मई 2021 को आरिफ खान के ऊपर हमला कर उसे चोट पहुंचाई थी। जिसके बाद हनुमान ताल थाने में धारा 326 एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। तभी से शकील उर्फ हीरो फरार था। जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस को कल सूचना मिली थी शकील रजा चौक में एक दूध की दुकान के पीछे छुपा हुआ है। जिसके बाद हनुमान ताल टीआई द्वारा टीम गठित कर घेराबंदी कर शकील को गिरफ्तार किया गया। अधारताल थाने में 420 का प्रकरण भी दर्ज है शकील और हीरो पर जिस पर अधारताल पुलिस को भी शकील की तलाश थी।जो की आज पुलिस की गिरफ्त में है|

रिपोर्ट खुशी टाइम्स :
#Crime, #MadhyaPreadesh

Post a Comment

Previous Post Next Post