khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

जबलपुर दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी

जबलपुर दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी
जबलपुर दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी

बिना सूचना दिए होटल का संचालन करने एवं रूके हुए व्यक्तियों की सूचना न देते हुए आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर दोनों संचालकों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री अरविंद चौबे ने बताया कि दिनॉक 25-11-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कृषि उपज मण्डी गेट के सामने कस्तूरी टावर की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से होटल का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर कस्तूरी टावर की चौथी मंजिल मे दबिश दी गयी जहॉ रिशेप्शन काउंटर पर एक व्यक्ति मिला जिसने पूछताछ पर अपना नाम शिवम गुप्ता उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू शोभापुर कालोनी बताया।होटल में कुछ मुसाफिर रूके हुए थे पूछताछ पर शिवम ने बताया कि अपने दोस्त रत्नेश दुबे निवासी प्रोफेसर कालोनी के साथ पार्टनरशिप में कस्तूरी टावर की चौथी मंजिल में पिछले 15 दिन से रूम किराए पर देकर होटल का संचालन कर रहा था।


होटल संचालक शिवम गुप्ता एवं रत्नेश दुबे द्वारा

होटल संचालक शिवम गुप्ता एवं रत्नेश दुबे द्वारा बिना पहचान पत्र लिये लोगों को कमरेां में रूकवाना तथा रूके हुए व्यक्तियों की सूचना थाने मे न देते हुए जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश का उल्लंघन करना पाए जाने पर होटल संचालक शिवम गुप्ता एवं रत्नेश दुबे के विरूद्ध 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post