khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News : मप्र की विरासतों पर प्री-वेडिंग और फिल्म शूटिंग की अनुमति अब एक क्लिक पर



भोपाल। प्री-वेडिंग शूट, फिल्म शूटिंग और फोटोग्राफी के लिए इन दिनों प्रदेश के ऐतिहासिक विरासत स्थलों को बहुत पसंद किया जा रहा है। इसे देखते हुए मध्यप्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। अब अनुमतियों के लिए इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होंगे। अनुमति के लिए अब लोगों को कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होंगे।

बीते कुछ समय में राज्य पुरातत्व विभाग के पास राज्यभर के विभिन्न विरासत स्थलों पर प्री-वेडिंग शूट के साथ ही फिल्म शूटिंग के लिए पूछताछ और अनुमति के लिए आवेदन में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद विभाग ने अनुमतियों को मंजूरी देने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए ये प्रयास किया है। इसके बाद फिल्म शूटिंग के लिए समय स्लॉट आवंटित करने में भी विभाग को आसानी होगी। वहीं लोगों को मैन्युअल रूप से अनुमति प्राप्त करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। फिलहाल आवेदन पहले स्थानीय ऑफिस और फिर भोपाल में अनुमति के लिए जाते हैं। सारा काम ऑनलाइन होने से पारदर्शिता भी बढ़ेगी। इसी महीने के अंत में इस पोर्टल को लॉन्च कर दिया जाएगा, जिसमें स्मारक से लेकर संग्रहालयों तक में चाहने वाली अनुमतियों के लिए सेक्शन बंटे होंगे।

मध्यप्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग के पास मध्यप्रदेश में फिलहाल करीब 500 संरक्षित स्मारक, जिनमें छोटे-बड़े मंदिर, गुफाएं, किले, छत्रियां और महल शामिल हैं, मौजूद हैं। वहीं राज्य, जिले और स्थानीय स्तर के मिलाकर करीब 43 संग्रहालय मौजूद हैं, जहां इस तरह की मांग लगातार बनी रहती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post