khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

हज यात्रा में पति-पत्नी के एक कमरे में रहने पर पाबंदी


नई दिल्ली । सऊदी अरब सरकार ने,भारतीय हज यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए हैं। नए नियम के अनुसार हज यात्रा में जाने वाले पति-पत्नी एक साथ कमरे में नहीं ठहर सकेंगे। उन्हें अलग-अलग कमरा लेने होंगे। किसी को भी एक दूसरे के कमरे में जाने की इजाजत नहीं होगी। होटल की हर मंजिल में एक लाबी तैयार की गई है। उसमें पति-पत्नी बैठकर बात कर सकते हैं। हज कमेटी की जो नई गाइडलाइन जारी हुई है। उसके अनुसार अब पति-पत्नी एक साथ हज यात्रा के दौरान नहीं रह सकेंगे। 65 वर्ष से अधिक आयु के पति-पत्नी ही एक कमरे में रह सकते हैं। इस तरह का नियम सऊदी अरब सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिए लागू किया है। हज के दौरान पति-पत्नी के बीच में पर्दा रहे। इस बात को जरूरी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है, कि हज कमिटी हर साल वहां पर होटल बुक करती है। भारत से हर साल 2 लाख यात्री धार्मिक हज यात्रा में जाते हैं। 2025 की हज यात्रा के लिए यह कानून लागू किए गए हैं। वहां समूह में पुरुष और महिला अलग-अलग रह सकते हैं। इस बात की व्यवस्था भी हज कमेटी द्वारा की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post