khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: फौजी बाबा की सेवादार ने गला घोंटकर ली जान


MP News : तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में फौजी बाबा की उन्हीं के सेवादार ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शनिवार दोपहर 3 बजे फौजी बाबा का शव ओंकार पर्वत पर स्थित उनके आश्रम चंद्रबिंदू में मिला। पुलिस ने आरोपी सेवादार अभिषेक को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस के अनुसार, 82 वर्षीय राजेंद्र शुक्ला उर्फ फौजी बाबा सेना से रिटायर्ड थे। इसीलिए लोग उन्हें फौजी बाबा के नाम से जानते थे। आरोपी सेवादार अभिषेक ने बाबा से कुर्सी-टेबल और अन्य चीजों की मांग की थी। बाबा ने उसे आश्रम से बाहर का रास्ता दिखाया, इसी बात से नाराज होकर उसने उनकी जान ले ली।

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक ने गुरुपूर्णिमा (21 जुलाई) को ही फौजी बाबा से गुरु दीक्षा ली थी। वह तभी से चेला बनकर उनकी सेवा कर रहा था। लेकिन, वह महत्वाकांक्षी था और एक हफ्ते के भीतर ही बाबा से पैसों की मांग करने लगा। उसने कहा कि वह पढ़ा-लिखा है और संस्कृत में ग्रेजुएट है, इसलिए उसे कुर्सी-टेबल और अन्य संसाधन चाहिए। बाबा ने उसकी मांगों को खारिज कर दिया और उसे आश्रम छोड़ने को कहा। इसी बात से गुस्साए सेवादार ने फौजी बाबा की गला दबाकर हत्या कर दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post