जहरीली शराब से हुई 3 दिन में 16 मौत

#16 deaths in 3 days due to poisonous liquor
अंबाला । हरियाणा में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का सिलसिला थमा नहीं है। अंबाला और यमुनानगर में अब तक 16 लोगों की मौत की खबर है। यमुनानगर में शुक्रवार को भी शराब पीने से 6 लोगों की मौत की बात सामने आई। दूसरा बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि अंबाला की अवैध फैक्ट्री में तैयार हुई 200 शराब की पेटियां कहां-कहां सप्लाई हुई। अंबाला पुलिस के मुताबिक, सारी पेटी यमुनानगर में सप्लाई हुई, लेकिन यमुनानगर पुलिस ने अब तक यह खुलासा नहीं किया है कि आखिर किस-किस शराब के ठेके पर कितने-कितने पेटियों की सप्लाई हुई थी।#khushitimes, #todeynews, #latestnews, #death16,
Tags
Hariyana