khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' में अल्लू अर्जुन की भी हो सकती है एंट्री

कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' में अल्लू अर्जुन की भी हो सकती है एंट्री

कार्तिक आर्यन जल्द ही तेलगु ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' के ऑफिशिल हिंदी रीमेक 'शहजादा' में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ओरिजनल 'अला वैकुंठपुरमलो' में अल्लू अर्जुन द्दारा निभाए गए किरदार को प्ले करेंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ परेश रावल और मनीषा कोईराला भी अहम भूमिका में हैं। वहीं कृति सेनन इस फिल्म में कार्तिक की लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगी। अब खबर सामने आ रही है कि अल्लू अर्जुन भी कार्तिक की 'शहजादा' में गेस्ट भूमिका में नजर आ सकते हैं। एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले 'शहजादा' का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। मेकर्स इसे 2022 में फेस्टिव रिलीज करने की सोच रहे हैं। 'शहजादा' को रोहित धवन डायरेक्ट करेंगे। फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि हिंदी रीमेक के लिए मेकर्स ने 9 करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post