khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा करायी जा रही चैकिंग

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा करायी जा रही चैकिंग

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से संदिग्ध गतिविधियो की रोकथाम एवं पतासाजी हेतु बी.डी.डी.एस. टीम को प्रतिदिन भीडभाड वाले स्थान, बाजार , धार्मिक स्थल, माॅल, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड, महत्वपूर्ण संस्थान, की चैकिंग हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से) के मार्ग निर्देशन में आज दिनाॅक 15-7-2021 को बी.डी.डी.एस. प्रभारी श्री पंकज सिंह के नेतृत्व मे. टीम द्वारा स्नेफर डाॅग के साथ मान्नीय उच्च न्यायालय परिसर, रेल्वे स्टेशन, माॅल, सिविक सैंटर, गोरखपुर मार्केट, सदर मार्केट, गढा मार्केट, उमाघाट, बस स्टैण्ड में चैकिंग की गयी है। यह चैकिंग की कार्यवाही लगातार प्रतिदिन जारी रहेगी। चैकिंग कराये जाने का मुख्य उद्देश्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों/स्थानों पर पड़ी हुई विस्फोटक सामाग्री एवं अन्य संदिग्ध वस्तु जो छुपकार रखी गयी है, जो जनमानस के लिये घातक हो सकती है, का पता लगाना है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा संस्कारधानी वासियों से अपील की गयी है कि यदि कोई भी संदिग्ध वस्तु आपको नजर आती है तो उससे दूर रहें एवं इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102 एवं डायल 100 पर देें ताकि तत्काल बी.डी.डी.एस. टीम से चैकिंग की कार्यवाही करायी जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post