khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम की रिलीज डेट में हुई हेरा-फेरी

 अक्षय कुमार की फिल्म बेलबॉटम की रिलीज डेट में हुई हेरा-फेरी

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों कई फिल्मों को लेकर खबरों में हैं। एक के बाद एक अक्षय की कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। एक्टर की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म बेलबॉटम इसी महीने 27 जुलाई को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब इस फिल्म के रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है खबरों की माने तो मेकर्स इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, मेकर्स इन दिनों अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम की रिलीज को बदलने के बारे में प्लानिंग कर रहे हैं। मेकर्स इसे बड़े पर्दे पर रिलीज करने वाले हैं। लेकिन कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद भी देशभर के सभी सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है। ऐसे में मेकर्स बेल बॉटम की रिलीज डेट को लेकर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर फिल्म को ऐसे माहौल में रिलीज किया गया था, तो ये उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाएगी। ट्रेड-एनल‍िस्‍टों और मार्केट पर नजर रखने वाले एक्‍सपर्ट्स की मानें तो अक्षय की ये फिल्‍म भी 100 करोड़ क्‍लब में शाम‍िल हो सकती है।

 राजस्थान के डिस्ट्रीब्यूटर और मल्टीप्लेक्स के मालिक राज बंसल ने फिल्म को अगस्त के मिड में रिलीज करने पर कहा, 'मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि 27 जुलाई तक सिनेमाघर पूरी तरह से खुलेंगे। इसलिए बेलबॉटम 13 अगस्त को रिलीज हो सकती है। वहीं यूनिट के एक करीबी सूत्र ने कहा, अभी तक बेल बॉटम की रिलीज पर कोई फैसला नहीं किया गया है क्योंकि देशभर में अभी पूरी तरह से सिनेमाघरों को नहीं खोला गया है। अभी फिल्म मेकर्स की तरफ से इसके रिलीज डेट में बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। रणजीत तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post