khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

MP News: घर के पास नाली खोदने के विवाद में भिड़ गये दो परिवार, डंडे, कुल्हाड़ी से किया हमला


भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में घर के पास नाली खोदने और पाइप डालने की बात को लेकर दो परिवारो के बीच विवाद हो गया। बहसबाजी से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। बाद में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। बाद में शिाकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से काउंटर प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार वार्ड नंबर-12 में नगर पालिका द्वारा घर के पास से नाली में पाइप डाले जा रहे थे। इस दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए उनका कहना था, एक पक्ष का कहना था, कि पाइप लाइन हमारे घर की तरफ नहीं बल्कि दूसरी तरफ से डाली जाए। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था, कि पहले पक्ष की जमीन में पाइप डाले जाए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहसबाजी फिर गालीगलौज और मारपीट शुरू हो गई।

विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने रमेश कुशवाह की शिकायत पर धर्मेंद्र कुशवाह, अवधनारायण, सुनील लालाराम, अखिलेश, रामगोपाल और गुलाब कुशवाह पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी लगाई गई। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने के लिये अरविंद शाक्य बीच आया था। इस दौरान धर्मेंद्र कुशवाह की ओर से उसे जातिसूचक शब्द कहते हुए अपमानित किया गया। 

पुलिस ने योगेंद्र कुशवाह की शिकायत पर बाबूलाल कुशवाह, राजेश कुशवाह, रमेश, सौरभ, बहादुर कुशवाह और अतुल कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



और भी खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े :

 हमारे ग्रुप से जुड़े

हमारे चैनल से जुड़े

हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करे

Post a Comment

Previous Post Next Post