शादी के 7 साल बाद महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चो को जन्म, पढ़िए पूरी खबर

शादी के 7 साल बाद महिला ने दिया एक साथ 5 बच्चो को जन्म
शादी के सात साल बाद महिला ने दी एक साथ पांच बच्चो को जन्म, पढ़िए पूरी खबर

#After seven years of marriage, the woman gave birth to five children together

शादी के सात साल बाद पहली बार मां बनी रेशमा, रेशमा राजस्थान के करौली जिले के मासलपुर के पिपरानी गांव की निवासी है. करौली के एक निजी अस्पताल में रेशमा ने एक साथ 5 बच्चों को दिया था जन्म लेकिन अब रेशमा के पांचों बच्चे जिंदा नहीं बच सके.अस्पताल की डॉक्टर आशा मीणा ने हमे बताया की रेशमा ने तीन लड़कियों और दो लड़को को जन्म दिया है. रेशमा की डिलीवरी समय से पहले हो गई थी. 7 महीने की गर्भवती रेशमा की प्रसव के बाद तबीयत अब काफी हद तक ठीक है लेकिन बच्चों के काफी कमजोर होने के कारण करौली के अस्पताल में मातृ एवं शिशु इकाई स्थित एसएनसीयू वार्ड में रेशमा को भर्ती कराया गया था. इतना ही नहीं डॉ महेंद्र मीणा ने बताया की लाखो में एक ऐसा केस सामने आता है जिसमे एक महिला एक साथ 3,4 या 5 बच्चो को जनम देती है और उन्होंने यह भी कहा है की पांचो बच्चो जिनका जन्म हुआ था उनका वजन 300 से 600 ग्राम तक था इन बच्चो के वजन कम होने के कारण इन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया 

दो लड़कियां और दो लड़के जयपुर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिए और एक लड़की की जयपुर अस्पताल में मौत हो गयी ,रेशमा का पति जिसका नाम अश्क अली है वह केरला में मार्बल फिटिंग का काम करता है रेशमा और अश्क अली की शादी सात (7) साल पहले हुई थी कई साल गुजरने के बाद भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हुआ रेशमा की कई जगह जांच करवाई और उसका इलाज भी करवाया लेकिन कहीं से कुछ पता नहीं चला शादी के सात साल बाद रेशमा गर्भवती हुई और उसने एक साथ 7 सात बच्चो को जनम दिया


Also Read: बच्चों का रखे ध्यान नहीं तो हो जायेंगे किडनेप , बच्चा चोर गैंग घूम रहे है आपके शहर में ,पढ़िए पूरी खबर

Please Subscribe Us At :

 

Youtube: https://www.youtube.com/channel/UCIdux6Xb8morZWX4uxJanjA

 

Facebook Page:https://www.facebook.com/खुशी टाइम्स /B8-101552525482174/?ref=pages_you_manage

 

#After seven years of marriage, the woman gave birth to five children together, #Top, #khushitimes, #dainikbhasker, #newsvision, #latestnews, #taazakhabre, #tazakhabar, #aajkitaazakhabar, #aajtak, #jknews, #bbcnews, #googlesamachaar, #googlenews, #newsupdaet, #navbharattimes, #jansatta, #theindianexpress, #hindustantimes, #lallantop, #newstrap, #todaynews, #dainikjagran, #livenews, #toplatestnews, #todeylatestnews, #topranknews, #topdailynews, #newsrank

Post a Comment

Previous Post Next Post

Tech