khushi Times, India's'Top news portal, Jabalpur samachaar, Get latest news

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ बेचारा गरीब

सोचिये आप किराये से रह रहे हो और पायी-पायी जोड़ कर आप अपना खुद का घर बनाने का सपना देख रहे हो लेकिन अचानक ही कोई अजनबी आकर धोके से आपके सारे पैसे ले-उड़े तो आपको कैसा लगेगा, यही हुआ आज की सुबह मेरे एक दोस्त आकाश वर्मा के साथ आज उसकी ज़िन्दगी का सबसे बदनसीब दिनों में से एक था आईये जानते है इसके पीछे का राज़..

आज से करीब 3 दिन पहले की बात है जब आकाश को मैसेंजर में एक मैसेज आया की आपने 50 लाख रुपये की  लाटरी सरकार की तरफ से जीती है आकाश इस मैसेज को देखकर आश्चर्य में पड़ गया एक गरीब का सरकार पर   आखिर कितना भरोसा होता है और अगर कोई सरकार का नाम लेकर ही फ्रॉड करे तो..?

फ़्रॉड ने आकाश से उसके बैंक की जानकारी ले ली और फिर आकाश को एक वीडियो भेजता है और उस वीडियो में कहता ये देखो मैं तम्हारे एकाउंट में पैसा जमा रहा हु पर आपके एकाउंट में जमा नही हो रहा आपको 12000 जो टैक्स भरने को बोला है आप भरे और अपना लाटरी का पैसा लेकर जाए..

आकाश परेशान हो गया आखिर क्यों उसके साथ ऐसा हो रहा है फिर आकाश ने जो घर चालाने के लिए पैसे जोड़ा था वही पैसे से आकाश ने उस फ्रॉड आदमी का टैक्स भर दिया और सोचने लगा शायद अब एकाउंट में पैसा जमा हो जाएगा लेकिन आकाश की किस्मत इतनी अच्छी कहाँ थी, फिर फ्रॉड आदमी ने आकाश को एक वीडियो भेजा उस वीडियो में वो SBI बैंक में बैठा था और कह रहा था कि ये सब बिल्कुल फ्रॉड नही है इतने सारे लोग यहाँ खड़े है हम लोग फ्रॉड काम नही करते फर आकाश ने कहा अब पैसे एकाउंट में भेजो तो उसने कहा हां और फिर एक नई मुसीबत बता कर आकाश से 30000 की मांग करने लगा आखिर एक गरीब आदमी इतने पैसो का इंतेज़ाम कहाँ से कर सकता है! फ्रॉड कहता है अगर आज नही दिए तो एकाउंट में पैसे नही जा पायेगा, आकाश ने एक दोस्त से उधार लेकर उसे पैसे दे दिया, पर अब भी आकाश लाटरी के पैसे से बेखबर था फिर उस  फ्रॉड ने आकाश से कहा कि अब बस मैं पैसे जमा ही करने जा रहा हु आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आप मुझे बताना ओर फिर पैसा आपके एकाउंट में जमा हो जाएगा ये सुनकर आकाश बोहुत खुश हुआ और उसे OTP दे दिया...

और फिर आकाश ने जो देखा आप सुनोगे तो हैरान हो जाओगे आकाश ने यह देखा कि आकाश का वाट्सएप्प हैक कर लिया गया है और उसके सारे कॉन्टेक्ट में कंप्यूटर की आवाज़ से सबको एक मैसेज गया उस मैसेज में यह कह जा रहा था कि आप ने जिओ की तरफ से 25 लाख की लाटरी जीती है! मैं अपने मैनेजर आकाश का नंबर सेंट कर रहा हु उसपर आप वाट्सएप्प कॉल करके अपना पैसा ले जाये  मुझे भी यही मैसेज आया मैंने सोचा आकाश ऐसे मैसेज क्यों कर रहा है मुझे तो मैंने वाट्सएप्प पर कॉल करके डायरेक्ट उसके नंबर पर कॉल किया उसका फ़ोन लग नही रह था! 2 दिन बाद उसका मुझे कॉल आया और उसने मुझे यह सब बताया और बोहुत रोने लगा और क्यों नही रोता बेचारे की मेहनत के कमाए हुए पैसे एक ही बार मे वो फ़्रॉड ले गया था

तो दोस्तों कहानी शेयर करने का ये मकसद है के आपको सतर्क कर दिया जाये….. आज की इंटरनेट की दुनिया में हम फस चुके है हमारी छोटी से छोटी गलती की भी हमे बहुत भारी कीमत चुकानी पड़  सकती है इसके लिए हमे सतर्कता बरतना बहुत ज़रूरी हो गया है रोज़ इस तरीके के बहुत से केसेस साइबर सेल में देखे जा रहे है! हर रोज़ ये फ्रॉड किसी किसी को अपने झांसे में फसा के उनकी मेहनत की कमाई हथीया लेते है ! इन फ्रॉड लोगों का एक बहुत ही बड़ा गैंग है जो की दुनिया में चारो तरफ फैले हुए है जो की दिन बा दिन बढ़ते ही जा रहे है! जो की आपकी सोशल मीडिया पर हर वक़्त नज़र रखे रहते है! और अपनी निजी चीज़ो पर हमला करते है अगर आपको कोई कॉल या मैसेज आये और आपसे आपके मोबाइल नंबर पैर भेजे हुए OTP की मांग करे तो आप उसे हरगिज़ दे.

“तो दोस्तों आप इन फ़्रोडो से  सावधान रहे  सतर्क रहे”

 KHUDA HAFIZ

                                                                        @Rehman 

#OnlineThagiKaShikarHuaBecharaGarib, #DarindigiKaNangaNaach, #HorrorStory, #DarawniKahani, #LatestNews, #HindiKahani, #KahaniyoKiDuniya, #SacchiGhatnaye, #BaccgeDurRahe, #AdultStory, #bestnewschannelforworldnews, #FairyTales, #PariyoKiKahani, #BhootChudail, #todaynews, #newsindia, #newsvideo, #breakingnews, #AmazingFacts, #Trending2021, #AmazingStories,

3 Comments

Previous Post Next Post